Saturday, March 19, 2011

, ईश्वर ने महाराज मनु को सारी भूमि दी थी न कि भूमि का कोई एक टुकड़ा The Real King

हिन्दू एकता के लिए आपका लेखन सराहनीय है लेकिन अगर आप कुछ बातों को जान लेते तो आप ज्यादा सही जानकारी दे पाते .
आपने कहा कि
"हमें उन बेसमझों पर बढ़ा तरस आता है जो गाय हत्या व हिन्दुओं के कत्ल के दोषियों मुसलमानों व ईसाईयों (जो न हमारे देश के न खून के न हमारी सभ्यता और संस्कृति के) को अपना भाई बताते हैं."

फिर आप यह भी कहते हैं कि
"मनु जी के चार सन्तानें हुईं । जब बच्चे बड़े होने लगे तो मनु जी के मन में यह विचार आया कि सब कामों पर एक ही ताकतवर बच्चा कब्जा न कर ले इसलिए उन्होंने अपने चारों बच्चों को काम बांट दिए ।"

आज पृथ्वी पर जो भी मनुष्य है वह मनु जी की ही संतान तो हैं , तो क्या सभी आपस में भाई नहीं हुए ?
सारी वसुधा पर मनु की ही संतान फैली हुई है , ईश्वर ने महाराज मनु को सारी भूमि दी थी न कि भूमि का कोई एक टुकड़ा . इसलिए केवल एक इलाक़े   के लोगों को जोड़ने की  कोशिश न करके मनु की सारी संतान को बताया जाये कि वे वास्तव में एक ही परिवार हैं .
आशा है कि आप मेरी विनती पर अवश्य गौर करेंगे.
http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/11/father-manu-anwer-jamal_25.html

----------------------------------------
For Context :
http://www.vicharmimansa.com/2010/08/%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%82-%E0%A4%8F%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A4/