Saturday, January 29, 2011

कितनी पुरानी है वैदिक सभ्यता ? , क्या अमित शर्मा जी बताएंगे ? How old vedic culture ?

गणना में अंतर क्यों ?
@ आदरणीय पवन कुमार मिश्रा जी !
1. आपने मैक्समुलर की जो पंक्तियां quote की हैं , उनके बारे में आपने यह नहीं बताया कि ये पंक्तियाँ उनकी किस किताब से ली गई हैं ?

2. अंग्रेज़ी उद्धरण की किसी भी लाइन का अनुवाद यह नहीं बनता कि वैदिक सभ्यता 3500 वर्ष पुरानी है , आपने यह किस लाइन का अनुवाद किया है ?

3. इसी पोस्ट में आप वैदिक सभ्यता को इस्लाम से 4000 हज़ार साल पुरानी बता रहे हैं और अब आप मात्र 3500 वर्ष पुरानी बता रहे हैं ?

4. इस्लाम को अगर आप पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब स. के समय से भी मानें तो भी आपके गणित में लगभग 2000 वर्ष का अंतर आ गया है ?

5. इस दुविधा की स्थिति में मैं अपने अनुज भाई अमित जी से हेल्प लेना चाहूंगा और चाहूंगा कि वे हमारे सामने वस्तुस्थिति स्पष्ट करें!

6. प्रिय मनमोहक अनुज अमित जी ! वास्तव में मैक्समुलर महोदय ने वैदिक सभ्यता को कितना पुराना माना है और क्यों ?

7. क्या वास्तव में वैदिक सभ्यता मात्र 3500 वर्ष पुरानी है ?

8. क्या आप भाई मिश्रा जी के कथन से सहमत हैं ?

आप मैक्समुलर पर अच्छी स्टडी रखते हैं । आशा है कि आप हमें जानकारी देकर ज़रूर कृतार्थ करेंगे।